विविध

बेहतर इलाज के लिए नारायण सुपर स्पेशलिटी सेंटर का हुआ उद्घाटन

यहां विविध बीमारियों का होगा उपचार 

औरंगाबाद। नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सहयोग से औरंगाबाद शहर स्थित रविवार को नारायण सुपर स्पेशलिटी सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह की धर्मपत्नी व संस्थान की ट्रस्टी शैल सिंह ने किया। इस अवसर पर विधान पार्षद सदस्य दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम.एल वर्मा, नारायण मेडिकल कॉलेज के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षाविद, अधिवक्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहें। उल्लेखनीय हैं कि शहर के एनएच 19 पर स्थित नारायण सुपर स्पेशलिटी सेंटर में हृदय रोग विभाग, पेट संबंधी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग, मूत्र रोग विभाग, किडनी रोग संबंधी नेफ्रोलॉजी विभाग एवं स्नायु संबंधी न्यूरो विभाग के चिकित्सक प्रतिदिन सेवा देंगे। इस केंद्र को प्रातः कालीन एवं शायमकालीन सेवा के रूप में शुरू किया गया हैं, जहां प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 10:00 तक एवं शाम को 4:00 बजे से 7:00 बजे तक उपरोक्त सभी विभागों के चिकित्सक रोस्टर सिस्टम से कार्य करेंगे। औरंगाबाद में सुपर स्पेशलिटी सेवा शुरू होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने इसकी सराहना की तथा इसे औरंगाबाद एवं आसपास के लोगों के लिए सुविधाजनक बताया है। यहां उपस्थित औरंगाबाद विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव सीधेश्वर विद्यार्थी, वरीय अधिवक्ता इंद्रदेव यादव, पेंशनर समाज के पदाधिकारी धर्मजीत सिंह, पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ टी के सिंह समेत अनेक समाजसेवियों ने नारायण सुपर स्पेशलिटी सेंटर शुरू किए जाने को एक सराहनीय कदम बताया। नारायण सुपर स्पेशलिटी सेंटर में ह्रदय रोग संबंधित सभी प्रकार की जांचो की व्यवस्था पैथोलॉजी एवं दवाखाना इत्यादि की व्यवस्था भी की गई हैं। साथ ही गंभीर मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह, मनोज शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, अनिल सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, उषा सिंह, चन्दन कुमार, पूर्व मुखिया जुलेखा खातुन, जदयू नेता धर्मेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, युगल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह,विकेश सिंह, अनुज सिंह, परमेश्वर बैठा, मनोज प्रमार, मोनिंदर कुमार,पारस कुमार एवं सैंकड़ो लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer