विविध

निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हुआ शुरू  

औरंगाबाद। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम 01 नवंबर 2021 से शुरू हो गया है। जो यह 01 जनवरी 2022 तक चलेगा। इस मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या पर ध्यान रखने को निर्देशित किया है। दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 01.11.2021 से शुरु है जो 30.11.2021 तक चलेगा। वहीं विशेष अभियान 07.11.2021 से 21.11.2021 तक। दावे आपत्तियों का निराकरण 20.12.2021 तक होगा। वहीं निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05.01.2022 को होगा। बताया कि 01.01.2022 को 18 वर्ष यह उस से अधिक आयु पूरी कर चुके लोग आपने विधानसभा की निर्वाचन सूची में दर्ज नहीं कराया है तो अंतिम तिथि का इंतजार ना करें। वे स्थानीय बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोड़वा ले। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यदि जिनका जुड़ा हैं। वे भी एक बार प्रारूप सूची का अवलोकन करके अस्वस्थ हो ले कि वर्तमान निर्वाचक सूची में आपका नाम सही- सही अंकित है या नही। यदि किसी व्यक्ति या किसी प्रविष्ट पर आपत्ति है तो यथा आवश्यक प्रारूप 7/8 भर के जमा कर दें। निर्वाचक सूची में दावा आपत्ति हेतू ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके लिए लॉगिन करें। WWW.nvsp.in। वहीं वोटर हेल्पलाइन एंड्रॉयड मोबाइल एप्प के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उनसे सहयोग करने का अपील की गयी है। ज़िले के छह विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 1998 हैं वहीं मतदाताओं की संख्या 1865140 है जिसको लेकर अलग-अलग निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। औरंगाबाद से विजयंत, गोह – कुमारी अनुपम सिंह, ओबरा – संजय कुमार, नबीनगर – अविनाश कुमार, कुटुंबा – आशीष कुमार सिन्हा वहीं रफीगंज – अंशुल कुमार है। कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें। मतदान करने के लिए मतदाता सूची में आप सभी का नाम होना चाहिए, इसके अलावा 18 वर्ष की उम्र पार करने वाले युवाओं का भी नाम सूची में हो। इसके अलावा इस पुनरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट में जो गलत नाम है उनका काटना भी अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को जोड़ने का यह अभियान सघन रूप से चलाया जाएगा। इस दौरान उप निर्वाचन आयुक्त जावेद इकबाल, जिला संपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer