
औरंगाबाद। मवेशी वालों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का बारुण थाना की पुलिस ने पर्दाफाश किया है जिसके चार सदस्यों को पकड़ा गया हैं जिनके पास से एक दिल्ली नंबर की एक्सयूवी 500 महिन्द्रा कार, पलास्टिक स्टीक, वसूली का 1200 रुपये, मोबाइल सहित कुल 11 सामग्री पकड़ा गया है।अब तक की पूछताछ में सामने आया कि ये सभी भय बनाकर कर, डरा धमका कर अवैध वसूली का काम करते थे। इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों द्वारा अवैध पैसे वसूली एवं रंगदारी के मामले में शिकायत प्राप्त हो रहे थे जिसकी छानबीन की जा रही थी। इसी सिलसिले में एक्सयूवी 500 महिन्द्रा कार, पलास्टिक स्टीक, वसूली का 1200 रुपये, मोबाइल सहित कुल 11 सामना के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मिनी बिगहा निवासी बसंत सिंह के पुत्र पवन सिंह, ब्लांक मोड़ निवासी राम नरेश सिंह के पुत्र रंजन सिंह, वहीं गायत्री नगर निवासी जगरनाथ तिवारी के पुत्र रंजीत कुमार तिवारी एवं कमला सिंह के पुत्र पिटू सिंह ये सभी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इन सभी के विरुद्ध अवैध वसूली एवं रंगदारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।