
औरंगाबाद। तिलक समारोह में पहुंचे एक युवक की बाइक पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ़ कर लिया। दरअसल यह बारूण थाना अंतर्गत खरजामा गांव की हैं जहां दाउदनगर थाना अंतर्गत अग्नि गांव निवासी अरूण कुमार की खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। काफी तलाशने के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला। वहीं इस संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर बाइक छानबीन की मांग किया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में पिड़ित ने बाइक चोरी को लेकर आवेदन दिया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मामले के आधार पर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





