डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के ग्राम गोपालपुर निवासी अरुण यादव के छोटे पुत्र रंजन कुमार की मौत बीते 20 अगस्त 2021 को गया शहर के कल्याणपुर डेल्हा पर मुहल्ला में बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई थी जिसे लेकर डेल्हा परैया रोड निवासी राजद नेता संजय यादव के पहल पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये नगद दिलवाकर मकान मालिक तथा कोंच के गोपालपुर निवासी के बीच समझौता हुआ।मौके पर भूतपूर्व मुखिया रंजन यादव (अदई) , सरपंच राजू सिंह, शिक्षक पिंटू कुमार, नागेंद्र कुमार सहित दोनों पक्ष के लोग गया में शामिल हुए और वाद विवाद को सुलह किया।