
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक किसान की हत्या वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। यह मामला ढिबरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की हैं जहां उस गांव निवासी रघुनंदन यादव के पुत्र 28 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार की कुल्हाड़ी से काटकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या दी है। इधर मृतक की पत्नी ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण पानी पटाने की समस्या को लेकर गुरुवार की सुबह बिजली आने के बाद खेत में पटवन करने के लिए उसके पति गए हुये थे। लेकिन देर तक वापस नहीं आएं। ऐसे में गांव के ही एक व्यक्ति ने खेत में उनका पड़ा शव देखा जिसके बाद इसकी सुचना उसने हम लोगों को दी। कहा कि मेरे पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या के बाद ढिबरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर, आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर इस हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बताया। इस मामले में नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर जमकर प्रहार किया।कहा कि सुशासन की सरकार में आम लोग न तो घर में सुरक्षित हैं और न ही खेत खलियान में हैं। अब अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है।आए दिन हत्या, बलात्कार हो रहे हैं और जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। इधर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझने की बात कह रही है।