
औरंगाबाद। राजद मिलन समारोह को लेकर औरंगाबाद ज़िले के मुफसील थाना अंतर्गत पाण्डेपुर गांव के समीप आयोजित जनसभा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव। इस दौरान जनसभा में उमड़ी जनसैलाब। तेजस्वी के मंच पर पहुंचते ही जनसैलाब काफ़ी बेकाबू दिखी। मंच पर पहुंचे तेजस्वी ने सभा में आए सभी लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि यह बिहार में बदलाव की लहर है। उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं है।
कहा कि नीतीश सरकार ने रोजगार के नाम पर लोगों को ठगा है, युवाओं को धोखा दिया है। इसके अलावा कहा कि चुनाव के वक्त किये गये तमाम वादे भुला दिए गए। चाहे वह बिहार के विकास की बात हो या फिर युवाओं के 19 लाख रोज़गर की बात है। इधर महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गया है। जहां से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहा कि इस मिलन समारोह के माध्यम से पूर्व एमएलसी रहे अनुज कुमार सिंह एवं निर्वतमान जिला पार्षद अनिल यादव पार्टी में शामिल हुये है। पार्टी ने तय किया है कि आगामी विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह होगें।
इस मौके पर बिस्कोमान चेयरमैन एमएलसी सुनील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, विधायक भीम यादव, विधायक डब्लू सिंह, विधायक ऋषि कुमार, प्रदेश महासचिव कौलेश्वर प्रसाद यादव, लोकसभा प्रत्यासी उपेंद्र प्रसाद, ई. सुबोध कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ संजय यादव, ज़िला पार्षद शंकर यादवेंद्र, पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, प्रखंड युवा अध्यक्ष सुशील कुमार, विकास यादव, मंजू यादव, उर्मिला सिंह, अमरेंदर कुशवाहा, मुरारी सोनी, बिनय प्रशाद, अनिल टाईगर, आसिफ शाह, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
आज राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में बलार पंचायत रफीगंज मुखिया अरुण पासवान, गोठाली पंचायत मुखिया मनोज चौधरी, सपा जिला अध्यक्ष तुलसी यादव , घटराईन पंचायत पैक्स अध्यक्ष मनोरंजन सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की हैं।