
औरंगाबाद। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो की गया इकाई के तत्वावधान में बभंडीह गांव स्थित सेन्ट्रल स्कूल में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सांसद सुशील कुमार सिंह ने भाग लिया। वहीं उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। 

इस कार्यक्रम में सौकड़ो विद्याथियों एवं कई शिक्षक शामिल हुए। इस विशेष अवसर सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में गौरवमयी दिवस है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश में सरदार पटेल के योगदानों को याद करना है। वहीं बच्चों एवं युवाओं को राष्ट्र की एकता अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को लेकर लोगों को प्रेरित करना है।

कहा कि पटेल ने छोटी-बड़े 564 रियासतों का विलय कराकर देश को एकता के सूत्र में बांधा जिससे सशक्त भारत निर्माण संभव हुआ। देश के एकीकरण के लिए लौहपुरुष पुरुष को सदियों तक याद किया जाएगा। सांसद ने लोगों से राष्ट्र एकता के लिए कार्य करने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का अपील की है ताकि देश समृद्ध और सशक्त हो सके। कहा कि सरदार पटेल के सपनों को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा करने में जुटे हैं।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आयोजित पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया।

सेमिनार में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अनूप शुक्ला, भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास, नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि नवीन कुमार तथा फील्ड आउटरीच ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बुलंद इकबाल ने सरदार पटेल के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता सर्वोपरि है और हमने समय-समय पर एकता एवं अक्षुण्णता के मामले में अपना विशिष्ट परिचय भी प्रदर्शित किया है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाट्य प्रभाग के कलाकारों ने जन चेतना के बैनर तले राष्ट्रीय एकता से संबंधित कई मनोरंजक तथा ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के आरंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।