
डी.के यादव
कोंच (गया) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के सचिव अंजु सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को कोंच प्रखंड के चबुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चबुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां पैनल लायर शकुंतला कुमारी पीएलबी प्रतिभा कुमारी के द्वारा ग्रामीणों को नालसा लीगल सर्विस विमान बीपी मांस ऑफ दिल्ली एंड एजुकेशन ऑफ ड्राइंग माइको स्कूल 2015 के बारे में विधिक जागरूकता किया गया। साथ ही पीएलबी प्रतिमा कुमारी के द्वारा डोर टू डोर कैंपेन के तहत 4 गांव घूमकर भी बात की गई। घोंघी मठ, कैंथी, विश्वनाथपुर, खैरापर में जाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया से मिलने वाले निःशुल्क सरकारी अधिवक्ता कानूनी सलाह और केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना और आगामी 18 दिसंबर को लगने वाले लोक अदालत के बारे में बताया गया। मौके पर हीरा लाल यादव भी उपस्थित रहे।