
औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड स्थित गजना धाम के प्रांगण में गजना न्यास समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शुखदेव प्रसाद सिंह ने की।बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं गजना महोत्सव मनाने वास्ते चर्चा की। चर्चा के क्रम में निर्णय लिया गया कि 29 एवं 30 दिसंबर 2021 को गजना महोत्सव का आयोजन किया जाए। दोनों ही दिन के कार्यक्रम को तय किया गया एवं 29 दिसंबर को गजना धाम परिसर में विशेष पूजा अर्चना एवं महोत्सव का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। वहीं 30 दिसंबर को नवीनगर में गजना महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। गजना धाम परिसर में आयोजित होने वाली महोत्सव के लिए उप समिति का गठन किया गया जिसमें भृघगुनाथ सिंह, करेश पासवान, सुदेश मेहता को जिम्मेदारी दी गई। वही नबीनगर के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए शंकर प्रसाद, राजकुमार रजक, मुस्ताक अहमद सुनील बोष, अरुण द्विवेदी को जिम्मेवारी दी गई। आज के महत्वपूर्ण बैठक में गजना न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, शैलेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता विनोद मालाकार, अरुण कुमार सिंह, करेश पासवान, राजकुमार रजक, बबलू कुमार सिंह, भृगुनाथ सिंह, बृजा सिंह, बसंत प्रसाद, शंकर प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, आमोद सिंहमुखिया , जयप्रकाश सिंह मुखिया , अशोक तिवारी, कमलेश विश्वकर्मा, रमेश सिंह, कृष्ण विजय सिंह, कर्मदेव राम , मिथलेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।