
औरंगाबाद। शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में रिसियप थाना की पुलिस द्वारा ब्रेजा कार से लदे 444 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बभंडी द्वार समीप एक ब्रेजा कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 300 एमएल के 1480 बोतल कुल 444 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान झारखंड प्रदेश के हरिहरगंज अंतर्गत कटईयां निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई है। इसके बाद उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।