
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद) नशाखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सघन जांच अभियान में जम्होर थाना की पुलिस द्वारा खाद लदे एक ऑटो से 19.515 लिटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि संदेह के आधार खाद लदे एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 180 एमएल के 48 बोतल कुल 8.640 लिटर ब्लेडर प्राइड एवं 375 एमएल के 29 बोतल कुल 10.875 लिटर बकार्डी विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही चार बोरा खाद भी जब्त किया गया है। वहीं इस दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के कुर्मी गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह एवं घटारों गांव निवासी निलय पांडे के रूप में की गई है। इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की मानें तो इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे उनकी न सिर्फ संपत्ति जप्त की जाएगी बल्कि उनके विरुद्ध कार्यवाई भी की जाएंगी।







