
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बारूण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं जिसमें नकली शराब बनाने की एक ठिकाने पर छापेमारी कर अवैध शराब के विभिन्न ब्रांड के रैपर, ढक्कन व अन्य उपकरण बरामद किए है और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य फरार हो गए. पकड़ा गया आरोपी नगर थाना क्षेत्र के काम बिगहा निवासी पप्पू कुमार हैं. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर – सिरीस के समीप की गई. थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि कार्रवाई के फलस्वरूप शराब के विभिन्न ब्रांड के रैपर, ढक्कन व अन्य उपकरण बरामद किए है. मामले में पकड़े गए एक आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य की तालाश की जा रही हैं. जानकारी मिली हैं कि नकली शराब का निर्माण कर आसपास के इलाकों में खपाई जाती थी. साथ ही चोरी-छिपे विभिन्न जगहों पर शराब की खेप भेजी जाती थी।