
मगध हेडलाइंस: नवीनगर(औरंगाबाद)। एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। ये सनसनीखेज वारदात औरंगाबाद ज़िले के टंडवा थाना क्षेत्र के लहंग कर्मा गांव की है। बताया जा रहा है कि भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में सोमवार की शाम 65 वर्षीय रघुंदन सिंह की हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रघुनंदन सिंह उपाध्याय बिगहा के एक व्यक्ति की परती खेत में अपनी भैंस रहे थे तभी भैंस चराने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद खेत स्वामी ने भैंस चराने को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। वही मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष देवनंदन पासवान ने बताया कि परती खेत में भैंस चराने को लेकर मामूली विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले की छानबीन की जा रही हैं। हालांकि इस घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। वहीं शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है।