मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शराब की डिलिवरी करने जा रहे एक शख्स को ढ़िबरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। इस दौरान उसके पास से 85 लीटर देसी महुआ शराब एवं इस कार्य में इस्तेमाल कीए जा रहे एक बाइक को जब्त किया गया है। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के नेउरा बिगहा गांव निवासी विजय कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक युवक पुलिस को देख आचनक भगाने लगा जिसे संदेह के आधार पर पीछा किया गया जिसे थोड़ी दूर आगे जाने पर पकड़ा लिया गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से 85 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने शराब धंधे से जुड़े कई ठिकाने की जानकारी दी है जिस पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जाएंगी। वह काफी दिनों से शराब धंधा कर रहा था। इसके बाद उसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इस कार्य में इस्तेमाल किया गया बाइक भी जब्त किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
ट्रेन से कटकर अधेड़ महिला की हुई मौतApril 21, 2023
-
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करना युवक को पड़ा महंगा , गया जेलOctober 8, 2023
-
उमगा पहाड़ के विकास में देंगे अहम योगदान – शक्तिJuly 30, 2023






