मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके के पीछे दहेज उत्पीड़न की बात सामने आ रही है। हालांकि मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी गांव की है। महिला की पहचान उस गांव निवासी पिंटू साव की 22 वर्षीय पत्नी नीलू कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है और मामले की तहकीकात में जुट गई है। मृतका का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रंगल बिगहा में पड़ता है। मृतका के पिता जगदीश प्रसाद साव ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 26 अप्रैल 2024 को हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज़ की मांग की जाने लगी, जिसकी पूर्ति न करने पर बेटी की ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
Check Also
Close
-
दहेज में दो लाख रुपए नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर फंदे पर लटकायाSeptember 14, 2023