औरंगाबाद। औरंगाबाद जिला पुलिस एवं केन्द्रीय अर्द्ध सैन्य बल के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई में दो वांछित नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान में पुलिस एवं सीआरपीएफ को यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि मदनपुर एवं गोह थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो वांछित नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में कोईलवां गांव निवासी लक्ष्मण भुइयां के पुत्र रामजी भुइयां एवं गोह थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव निवासी प्रेमन साव के पुत्र फुलेन्द्र साव शामिल है। श्री मिश्र ने बताया कि रामजी भुइयां के विरुद्ध मदनपुर थाना में कई काण्ड दर्ज है। इसकी काफी दिनों से खोज की जा रही थी। इसपर मदनपुर प्रखंड कार्यालय तथा सीआरपीएफ कैंप मदनपुर पर हमला करने का आरोप हैं। वही गोह थाना के अंकुरी गांव निवासी फुलेन्द्र सांव के विरुद्ध गोह, हसपुरा एवं खुदवां थाना में विभिन्न मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस नक्सली पर सड़क निर्माण से जुड़े ठीकेदार से लेवी मांगने तथा नहीं देने पर हत्या करने समेत खुदवां एवं हसपुरा थाना क्षेत्र में लेवी के लिए नक्सली पर्चा चिपकाने का आरोप है। एसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
जाति-धर्म नहीं, विकास हैं हमारी लक्ष्य: मनोरमाOctober 18, 2021
-
मुफ्त होमेओपेथी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन, लोगों ने करायी इलाजDecember 5, 2021
-
याद किए गए दो महान कवि, मनाई गई जयंतीFebruary 5, 2022