औरंगाबाद। चोरी की बाइक के साथ नशे में घूत एक युवक को ग्रामिण ने पुलिस के हवाले कर दिया है। यह मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के लखना का हैं जहां चोरी की बाइक के साथ 20 वर्षीय मिर्जापुर निवासी अजय कुमार को पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि ग्रामीण के सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को नशे की हालत में पाया और उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जब्त बाइक जांच में चोरी की पायी गयी।