– डी के यादव
कोंच(गया) प्रखंड क्षेत्र के कोंच बाजार से सटे बहादुरपुर टोला विधुत आपूर्ति प्रशाखा कोंच के छापेमारी दल द्वारा ग्राम कोंच टोला बहादुरपुर में कनीय विद्युत अभियंता सुमन पटेल, समरेश कुमार, नीतीश कुमार के द्वारा बिजली कनेक्शन अनाधिकृत मनमाने तरीके से टोका फंसाकर गजेंद्र सिंह पिता श्यामदेव सिंह 373 वाट विद्युत ऊर्जा की चोरी करने के दौरान 30,271 रुपए का फाइन किया गया। वहीं, विनोद कुमार पिता रामजीवन यादव का अधिकार मनमाने तरीके से 473 वाट की चोरी करने के दौरान 38,567 रुपए का फाइन किया गया। बिजली विभाग के द्वारा घरों में छापा मारा और फाइन कर एफआईआर दर्ज कोंच थाने में किया गया। जानकारी देते हुए कोंच के कनीय विद्युत अभियंता सुमन पटेल ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ कोंच थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया।