
औरंगाबाद। मुफसील थाना अंतर्गत चतरा मोड़ के समीप अहले सुबह एक अज्ञात 45 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला चिकित्सालय भेज दी हैं। घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जो अहले सुबह सड़क पार कर रही थीं। इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें थोड़ी बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की महिला कहां की है, और कौन हैं।