
औरंगाबाद। औरंगाबाद ज़िले के देव थाना अंतर्गत एटीएम कार्ड बदलकर, जालसाज ने खाते से 38388 रुपये निकाल लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्यवाई की मांग की है। बता दे की मदद करने के नाम पर एक जालसाज ने पीड़ित का एटीएम बदल लिया और उससे रुपये की निकासी कर ली। यह घटना देव मोड़ स्थित पीएनबी एटीएम का है।जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पचौखर निवासी प्रमोद पाठक के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के मुताबिक वे एटीएम से पैसे निकालने गए थे। इसी बीच वहां खड़े एक युवक ने मदद करने के नाम पर उनका कार्ड बदल लिया। इसके बाद जब घर पहुंचा तो मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज आने के बाद पिड़ीत को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। दरअसल, यह गैंग एटीएम के आसपास खड़े होकर लोगों को टार्गेट करता है। मदद करने के नाम पर अपराधी कार्ड बदलकर रुपये उड़ा लेते हैं। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।






