
– डी के यादव
कोंच (गया) भारतीय किसान संघ कोंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना सह विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून को नाटकीय ढंग से वापस लेना चिंता की विषय है, उन्होंने कहा की यह प्रधानमंत्री द्वारा विवाद टालने की सोची समझी साजिस का हिस्सा है तथा वर्तमान परिवेश को ख्याल में रखते हुए जो भी शांति पूर्ण प्रदर्शन करेगा उसकी प्रदर्शन को अनसुना किया जाएगा, ऐसा प्रतीत होता है। गत 8 सितंबर 2021 को देश भर के 513 जिला में किसान महासंघ के द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया था।जिसमें कृषि कानून में चार संशोधनों के बाद लागू करने की बात कही थी। कोविड अनुरूपो का पालन करते हुए मौके पर विद्याभूषण शर्मा, प्रेम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।