औरंगाबाद। हनुमान मंदिर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा बुधवार को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद दो समुदायों में अघोषित तौर पर तनाव उत्पन्न हो गया है। दरअसल यह मामला औरंगाबाद जिले के नबीनगर के शनिचर बाजार मोड़ की हैं। जहां हनुमान मंदिर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना के विरोध में पिछले दो दिनों से नबीनगर बाजार बंद हैं। तनाव को देखते हुए नबीनगर में बीडीओ-सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। हालांकि इस मामले में अधिकारियों द्वारा मामले में यथा स्थित पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं।
वहीं स्थानीय नागरिकों ने हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि बुधवार की रात शनिचर बाजार में एक दूसरे समुदाय के धर्मस्थल में एक कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि रात 10 बजे तक मंदिर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद निकले लोगों ने ही तोड़फोड़ की है। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों ने इससे साफ इनकार किया है। इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया, जिसे लेकर एक पक्ष के लोगों ने विरोध में बाजार की दुकानो को बंद रखकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल स्थिति अंदर से तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस इलाके में हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।