
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: रफीगंज (औरंगाबाद)। शहर के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत क्रांतिनगर मोहल्ला में शुक्रवार को अनिल पाल (कोषाध्यक्ष) के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पवन कुमार (शिक्षक) व संचालन नंदू कुमार (शिक्षक) ने की। बैठक में कहा गया कि रफीगंज कासमा मुख्य पथ के क्रांतिनगर मुहल्ला में लोगों की सघन आबादी है। यहां कई कोचिंग संस्थान भी चलते हैं जिसमें सैंकड़ों बच्चे पठन पाठन करने आते हैं लेकिन मुहल्ला में दो गिट्टी क्रेशर का नियमित रूप से संचालित होने के कारण काफी शोरगुल होता है एवं धूलकण उड़ता रहता है जो लोगों के घर में प्रवेश करने से दमा व सांस जैसी बीमारी बढ़ने की संभावना बनी हुई है। क्रेशर से सघन आबादी की दूरी मात्र 10 मीटर से ही प्रारंभ हो जाता है। जिससे अत्यधिक समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। वहीं, क्रेशर चला रहे लोगों के द्वारा गाइड लाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। क्रेशर के पट्टा एवं आस पास में पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है। जिससे दर्ज़नों घर की आबादी प्रभावित हो रही है। वहीं, शनिवार की सुबह मुहल्ला से चयनित 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने दोनों क्रेशर पर जाकर इस संबंध में वार्ता की है और सारी बातों से उन्हें अवगत कराया गया है। वहीं, दूसरी ओर रफीगंज कासमा मुख्य पथ में दिन रात पचार गाँव से छरी का ढुलाई भारी वाहनों से किया जाता है जो काफी स्पीड में बिना गति सीमा के गाड़ी को चालक ड्राइव करते हैं उसी मार्ग से हज़ारों लोगों का आवागमन होते रहता है जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल होते हैं जिससे लोगों को दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे लेकर नो एंट्री व गति सीमा तय करने को लेकर प्रशासन से गुहार लगायी गयी है और रोष प्रकट करते हुए कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों को पत्र दिया जाएगा। मौके पर डी के यादव, संतोष कुमार चौधरी, सुशील कुमार सिंह, नंद किशोर यादव, उपेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार, दारा सिंह, अखिलेश ठाकुर, संदीप सिंह, मंजू सिंह चंद्रवंशी, अरबिंद पाल, रंजीत कुमार सहित कई लोग शामिल थे।