डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के 15 पंचायतों के मुखिया पद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिये नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन की जांच शनिवार को की गयी। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने बताया कि सभी नामांकन स्वीकृत हुये हैं. किसी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है। अब सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है और उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा।