डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा एवं डीडीसी अंशुल कुमार ने दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद डीएम ने बताया कि उन्होंने तीन बिंदुओं पर समीक्षा किया है। शनिवार को सभी थाना परिसर में भूमि विवाद की बैठक होती है। इसकी समीक्षा की गयी। निर्देश दिया गया है कि यदि कोई बड़ा मामला हो तो उसे डीएम-एसपी स्तर तक लायें। पर्व त्योहार को लेकर शांति समिति के बैठकों की समीक्षा की गयी। सभी थाना में शांति समिति की बैठक हो गयी है। सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। नियम के बारे में सभी को बता दिया गया है। एसपी ने बताया कि 24 अक्टूबर को दाउदनगर प्रखंड में चुनाव होना है जिसको लेकर पर्याप्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था की जाएगी और हर चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मौके पर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह, डीसीएलआर संजय कुमार, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मौजूद थे।