डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। गोह प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिये तीन उम्मीदवारों द्वारा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया गया। उम्मीदवारों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच से गीता सिंह एवं जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह से शोभा देवी एवं अनुराधा देवी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
अवैध खनन के आरोप में एक ट्रैक्टर जब्त
दाउदनगर पुलिस ने अवैध बालू खनन के आरोप में एक ट्रैक्टर को जब्त किया है .यह कार्रवाई दाउदनगर शहर के कसेरा टोली में खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में की गयी. इस संबंध में खनन निरीक्षक आजाद आलम द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि अवैध बालू खनन के आरोप में ट्रैक्टर को जब्त करते हुये थाना लाया गया है. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर भागने में सफल रहा।
शराब जब्ती के पुराने मामले में एक गिरफ्तार
दाउदनगर पुलिस ने पुराना शहर वार्ड संख्या नौ के पास से शराब जब्ती के पुराने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि दिलीप पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उसकी तलाश शराब जब्ती के एक मामले में पुलिस द्वारा लंबे समय से की जा रही थी. पुलिस द्वारा 2020 में शराब जप्त किया गया था .इसी मामले में उसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी.गुप्त सूचना पर पुलिस उसे गिरफ्तार किया गया।