– महताब अंसारी
कोंच (गया) पावरग्रिड कार्यालय में शनिवार को उपभोक्ताओं के विपत्र सुधार से संबंधित एक कैंप का आयोजन शनिवार को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सुमन पटेल ने बताया कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक (राजस्व) के द्वारा सभी प्रखंड में प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को उपभोक्ता के विपत्र सुधार से संबंधित कैंप का आयोजन किया जाना है। गौरतलब हैं कि इस कैंप में गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित शिकायत दूर करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा।