औरंगाबाद। एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई जिसमें उस युवक का शव शुक्रवार की दोपहर एक तालाब से बरामद किया गया है। यह घटना नवीनगर थाना अंतर्गत भवानोखाप वार्ड नंबर 12 की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय युवक उस मुहल्ला निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बाद इसकी सूचना नवीनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था युवक :
युवक गुरूवार को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था। घर से निकलने के बाद वह कहां गया, किसी को कोई पता नहीं चला। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। रिश्तेदारों के घर भी फोन कर जानकारी लिया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। वहीं शुक्रवार को भवानोखाप की तालाब में कुछ लोगों ने एक शव को तैरते हुए देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब शव को बाहर निकलवाया गया तो उसकी शिनाख्त संजीव के रूप में हुई।