औरंगाबाद। देव प्रखंड के विभिन्न गावों का सांसद सुशील कुमार सिंह ने दौरा किया तथा लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सांसद ने कुरका गांव के ग्रामीणों से जन-संवाद किया तथा बारी-बारी से उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं संबधित मामलों में सांसद ने पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
सांसद ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है तथा जन-भावना से जुड़कर लोगों की यथा संभव मदद करना है। भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ को लेकर विकास कार्य कर रही है।
इस दौरान पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, वरिय भाजपा नेता बिन्देश्वरी सिंह, भाजपा जिला मंत्री आलोक सिंह, पूर्व उप प्रमुख जयशंकर पासवान, पंचायत समिति सदस्य नित्यानंद पासवान, रामराज यादव, अनुप कुमार, रामानुज सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, दिपक सिंह, इसरौर पंचायत मुखिया पंकज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया चंदन सिंह, उपेन्द्र सिंह, समाजसेवी रविकांत पाठक, शिवपुजन पासवान एवं सैंकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।