
– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के प्रांगण में सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने की। बैठक में सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को 15 से 18 वर्ष के छात्र व छात्राओं को वैक्सीन दिलाने का काम अविलंब पूरा करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से कोरोना महामारी से अगले साल प्रखण्ड क्षेत्र में काबू पाया था। आपलोगों का हमेशा सहयोग मिलते रहा है। वही, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आपलोग आगामी 24 जनवरी तक अपने – अपने विद्यालय क्षेत्र या विद्यालय के बच्चों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा करने का काम करें। इसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधक मो. वसिमुद्दीन ने 20 से 22 तक सभी उच्च विद्यालय में होने वाले प्रायोगिक परीक्षा के दरम्यान शिविर लगाने का आश्वासन दिया। ताकि बच्चों को कहीं दूसरे जगहों पर वैक्सीन के लिए नहीं जाना पड़े। उक्त बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रधाना ध्यापक मनोज कुमार, अनिल मिश्रा, रिंकू कुमार, रणविजय कुमार, चांद शीला कुमारी के अलावा उच्च माध्यमिक विद्यालय चतुरी विगहा, उतरेन, गरारी, सिन्दुआरी, आंती, अहियापुर आदि के प्रधानाध्यापक शामिल थे।