
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 10 वीं की परीक्षा शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिलें के कुल 48 केन्द्रों बनाएं गए हैं जिसमें सदर अनुमंडल में 23 एवं दाउदनगर अनुमंडल में 25 परिक्षा केन्द्र बनाएं गए है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि 10 वीं की परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजन के लिए संबंधित जारी सभी दिशा-निदेशों का पूरी पारदर्शिता एवं सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा हैं। ज़िले में 48 परिक्षा केन्द्र बनाएं गए है। जहां कुल 54857 बच्चें परिक्षा में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा एहतियातों के मद्देनजर विद्यार्थी को परीक्षा के दौरान मास्क पहनकर रहने की सलाह दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं किया जाएगा।