परिक्षा में औरंगाबाद की छात्रा ने मारी बाजी, बिहार में आई प्रथम स्थान
औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में इस बार औरंगाबाद ज़िले के होनहारों ने अपना परचम लहराया हैं जिसमें दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल की रामायणी राय ने 487 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस संबंध में औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि यह हमारे ज़िले के लिए काफ़ी खुशी की बात है। यहां के चार विधार्थीयों ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है जिसमें बिहार में प्रथम व तृतिय स्थान हासिल की है। यह दोनों छात्रा दाउदनगर अनुमंडल की रहने वाली है। हम पूरे जिला प्रशासन की ओर से उन सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हैं कि उन्होंने अपने कठीन मेहनत से यह सफलता प्राप्त की है।