औरंगाबाद। अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पकड़े गये पांच लोगों के खिलाफ बारूण थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें पकड़े गये लोगों के विरुद्ध 122976 रुपये जुर्माना लगाया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम द्वारा दो अलग-अलग दो गांव में की गई छापेमारी में खेदमा बारूण के मो. हलीम के उपर 26057 रूपये, मो. अली पर 25995 रूपये एवं संजय कुमार पर 10065 रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा मौआर खैरा गांव में की गई छापेमारी में पकड़ें गये दुर्गेश प्रजापति पर 30459 रुपये एवं सुरेन्द्र कुमार पर 30400 रूपये जुर्माना लगाया गया है। इन सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले में छानबीन कर कारवाई की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
डीएम – एसपी ने नामांकन कक्ष का जायजा, दिया निर्देशSeptember 14, 2022
-
विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजनDecember 27, 2021
-
लोगों की दरवाजे पर मिल रहा है सरकारी सुविधाओं का लाभSeptember 2, 2022




