
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दिन दहाड़े यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान की हत्या पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार में चारों तरफ गुंडाराज कायम है। कानून व्यवस्था पुरी तरह से ध्वस्त हो गई है। एक तरह से पुलिस – प्रशासन अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है। बुधवार को सुबह-सुबह जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के रंजीत पासवान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की जितना भी निंदा की जाए वह कम है। रंजीत पासवान ट्यूबर के साथ-साथ एक चिकित्सक के यहां औरंगाबाद में कंपाउंडर के रूप में काम करता था। सुबह घर से औरंगाबाद के लिए निकलता था। रास्ते में घात लगाएं अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। लगातार हत्याओं का दौर जारी है, एक सप्ताह में तीन – तीन हत्या से लोगों में डर का माहौल है। साथ ही पुलिस प्रशासन तथा बिहार सरकार के प्रति आक्रोश हैं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा मृतक के आश्रितों को 50 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग करता हूं। हत्यारों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई हो।