– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मंगलवार की दोपहर मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवगंज के समीप केशहर नदी से अचेत अवस्था में एक अज्ञात युवती बरामद की गई है जिसे गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. युवती की उम्र क़रीब 16 वर्ष बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने केशहर नदी में एक युवती को बेहोशी के हालत मे देखा जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सीएचसी मदनपुर में इलाज़ के लिए भर्ती किया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है. युवती नदी मे कैसे गिरी अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।