औरंगाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेलखंड के जाखिम रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन चढ़ने जा रही एक छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना में छात्रा की पहचान सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खैरा गांव के कमलजीत मेहता के 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में की गई है। वह इंटर विज्ञान की की छात्रा थी।
बताया जाता है कि निशा रफीगंज थाना अंतर्गत जाखिम में अपने नाना कजपा पंचायत के पूर्व उप मुखिया किशोर मेहता के घर पर रह कर पढ़ाई करती थी। शनिवार की सुबह रफीगंज स्थित वह क्लास करने के लिए जा रही थी। लेकिन निशा जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंची की सामने से आ रही एक ट्रेन गुजर रही थी जब तक निशा कुछ समझ पाती तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसका गर्दन धड़ से अलग हो गया।
वहीं इसके बाद घटना के विरोध में आक्रोशितों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर वहां से हटाया। आक्रोशितों का कहना था कि यह घटना रेलवे ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई हैं।
इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है। जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।













