औरंगाबाद। पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों द्वारा चलाएं जा रहे छापेमारी अभियान में 11.625 लीटर विदेशी शराब, 162.6 लीटर देशी शराब, 40 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। वहीं इन मामलों में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा 11.625 लीटर विदेशी शराब, 6.9 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा 131.7 लीटर देशी शराब एवं 40 लीटर स्प्रीट जब्त किया गया। वहीं इस दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इधर देव थाना द्वारा 24 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर, न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार नशाखोरों के खिलाफ जांच अभियान जारी रहेगा। इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे। उनके विरुद्ध विधि संवत कार्यवाई की जाएंगी।