औरंगाबाद। बारूण प्रखंड राजकीय मध्य विद्यालय बकतरपा के प्रांगण में नशा मुक्तिदिवस के दिन जिला स्तरीय वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने विद्यालय की छात्रा तनुप्रिया को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा को पुस्तक नोटबुक एवं अन्य सामान दिया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमलेश प्रसाप सिंह, कलावती कुमारी, दिलीप कुमार, वीणा कुमारी, तहसील फातिमा, अब्दुल रहमान, जनेश्वर प्रसाद, कृष्णा कुमार राम, अरुंधती कुमारी, सीमा कुमारी, पंकज कुमार, अंदालिब आलम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। विद्यालय परिवार ने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में बौद्धिक संचेतता का विकास होता है। अध्ययन के प्रति उनकी जिज्ञासा बढ़ती है।