राजनीति

समाज के हर वर्ग के गरीबों का प्रतिनिधित्व करती है हमारी पार्टी – संतोष सुमन 

गरीबों की आवाज को सशक्त और बुलंद करना है पार्टी का उद्देश्य 

– मिथिलेश कुमार –

मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद) : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) समाज के सभी वर्ग के गरीबों का प्रतिनिधित्व करती है। उनकी आवाज को सशक्त बनाना चाहती है ताकि वे अपनी आवाज बुलंद कर सके। वे स्वर्ण समाज के गरीब हो या पिछड़े, दलित या अल्पसंख्यक समाज के हो। गरीबों की राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी लड़ाई जारी रखेगी। उक्त बातें हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने रविवार को अंबा में आयोजित मिलन समारोह सह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों ने मिलकर हम पार्टी की नींव रखी है। हमारे पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी भी गरीब परिवार से आते हैं। हमारा उद्देश्य गरीबों की लड़ाई लड़ना और उन्हें राजनैतिक मंच देना है। इसीलिए हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है। पार्टी को तेजी से आगे बढ़ता देख विरोधियों को घबराहट होने लगी। उन्होंने पार्टी के विलय करने की योजना बना ली। विरोधियों के द्वारा पार्टी के विलय की बात करने पर हमने कहा कि यह गरीबों की पार्टी है कमजोर हो सकती है लेकिन झुकेगी नहीं। उनके षड्यंत्र को भांपकर हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भी गरीबों की लड़ाई लड़ती है। उनकी बातों को सुनकर हम लोगों ने बीजेपी से गठबंधन किया। जनता हमारी तरफ आशा और उत्साह से देख रही है। उन्होंने कुटुंबा जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने राजनीति की शुरुआत कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से की है। पहली बार राजनीति में आने के बावजूद आप लोगों ने 42000 वोट दिया। आपका आशीर्वाद की ताकत से मैं पूरे बिहार में राजनीति कर रहा हूं। कुटुंबा ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन आफताब राणा ने की। कार्यक्रम में शंकर राम, बलवंत सिंह, विकास कुमार, बिंदेश्वरी राम, चंदेश्वरी राम, सुरेंद्र राम, संतोष कुमार गौतम समेत कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान संतोष कुमार सुमन, पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार चौबे, जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सूरज कुमार राय, छात्र जिला अध्यक्ष भीम प्रताप सिंह, छात्र जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार, पूर्व प्रत्याशी श्रवण भुईयां, युवा जिला अध्यक्ष सह मुखिया गुलाम सरवर, तौहिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर विनय कुमार सिंह, बलवंत सिंह, हीरालाल शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer