मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। यह मामला जम्होर थाना अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड पर कुरहमा नरेश हाल्ट के समीप की है। जहां वाराणसी – कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर यह हादसा हो गई। महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के बर्धवान जिले के निवासी आरिफ मोदक की 34 वर्षीय पत्नी वाणी मोदक के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ बनारस से हावड़ा जा रही हैं जिसमें वह ट्रेन की गेट पर बैठी हुई थी तभी अचानक उस जगह गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। यह घटना शनिवार की देर शाम क़रीब 8 बजे की हैं। इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि महिला ट्रेन के गेट के पास बैठी हुई थी तभी अचानक ट्रेन से गिर गई जिससे अति गंभीर चोट होने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
अंबा थाना में आम लोगों ने देखा सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारणFebruary 26, 2023