– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मदनपुर ( औरंगाबाद ) अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में शनिवार को अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र ने थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक किया। बैठक में मदनपुर, देव, सलैया, ढिबरा के थाना प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों से थाना में दर्ज कांडों की जानकारी लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आगामी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था को कायम रखने,अभियुक्तों की गिरफ्तारी मे तेजी लाने एवं शराब के खिलाफ व्यापक छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने, गश्ती तेज करने एवं लंबित कांडो के जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान मदनपुर थाना प्रभारी शशि कुमार राणा, देव थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद, सलैया थाना प्रभारी वेंकटेश्वर ओझ, ढिबरा थाना प्रभारी पवन कुमार एवं प्रशिक्षु दरोगा दयाशंकर चौबे उपस्थित थे।