विविध

मदनपुर प्रखंड कार्यालय में हुई पंचायत समिति की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा 

  – संजीव कुमार –

मगध हेडलाइंस: मदनपुर ( औरंगाबाद )  प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने की। बीते बैठक की संपुष्टि का प्रस्ताव के बाद स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई जिसमें खिरियावां पंचायत के मुखिया सविता देवी ने कहा कि सभी पंचायत में एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाए। पंचायत के स्वास्थ्य केंदों पर पदस्थापित एएनएम को सीएचसी मदनपुर में कार्य पर नहीं लगाया जाए। वार पंचायत के मुखिया शिवपूजन राम ने कहा कि बिना अध्यक्ष के हस्ताक्षर के पंचायत में स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली राशि की निकासी की गई है। इस पर निंदा प्रस्ताव सदस्यों द्वारा ध्वनि मत पारित किया गया। वहीं सदस्यों ने सीएचसी में अल्ट्रासाउंड का ट्रामा सेंटर की व्यवस्था करने की मांग की। शिक्षा विभाग की समीक्षा में चेंई नवादा पंचायत के मुखिया विकास उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि नव सृजित प्राथमिक विद्यालय राजा गरड़ी, महुआडी व नवादा में शिक्षक नहीं रहने पर विद्यालय बंद रहता है। इस पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार रोशन ने कहा कि जल्द ही इसकी जांच कर कारवाई की जाएगी। सदस्यों ने विद्यालय में होने वाली अभिभावक शिक्षक गोष्ठी की जानकारी मुखिया को मिलनी चाहिए बैठक में कही। लोगों ने कहा कि,अध्यक्ष को नहीं बुलाया जाता है। अधिकारी तानाशाही हो गए हैं। शिक्षा सेवक के नियोजन इकाई की बिना सहमति के तबादला की गई है। इसको जल्द रद्द किया जाए।पशुपालन विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, मनरेगा, बिजली संबंधित कार्य की समीक्षा की गई मुखिया संजय यादव ने कहा कि, बारिश नहीं होने के कारण भू-जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है जिसके कारण लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए जगह-जगह पर चापाकल की व्यवस्था तथा प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने के लिए सरकार को अग्रसारित किया जाए। इस दौरान उप प्रमुख अस्मिता कुमारी, विधुत कनीय अभियंता राकेश कुमार राम, आत्मा के अधिकारी, एसबीआई के प्रबंधक प्रदुमन कुमार, पीएनबी के प्रबंधक अविनाश कुमार राय, निमा आंजन मुखिया सुशीला देवी, चेंई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ़ बबलू सिंह, खिरियावां पंचायत मुखिया सविता देवी, सलैया मुखिया मनोज कुमार, चौधरी पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार यादव,अयोध्या यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer