मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का दिनांक 30 जून एवं 1, 2, 3 एवं 4 जून 2023 को अधिकतम तापमान 34, 36, 34, 35 एवं 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 25, 27, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 2 जुलाई को बारिश की संभावना नही है जबकि दिन आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे। वहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह उक्त जानकारी विज्ञान केन्द्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने दी हैं।
उन्होंने ज़िले वासियों को सुझाव देते हुए कहा कि बारिश में अपने एवं अपने पशुओं को भीगने न दे जिन किसान भाइयों ने मूंग का फसल लगाए है वे तैयार फलियों की तुड़ाई करके फसलों को खेत में ही जुताई करके दबा दे। मौसम खराब होने पर अपने एवं पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। फसलो एवं सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है, धान के बिचड़ा में जलजमाव होने पर पानी को बाहर निकाल दे। मौसम साफ होने पर ही फसलों में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें।