
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर की खाई में पलटने से चालक एवं सहचालक की मौक़े पर मौत हो गई है। मामला ढिबरा थाना क्षेत्र के वन मंझौली गांव की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा गांव निवासी 30 वर्षीय राजेश राम एवं बारूण थाना क्षेत्र के कर्मकिला गांव निवासी 20 वर्षीय छोटू भुईयां के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार चालक एवं सहचालक लकड़ी लाने के लिए झारखंड बॉर्डर से सटे नदी किनारे जा रहे थे। इसी क्रम में उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जिसमें यह हादसा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हादसे में दो युवक की मौत हो गई है। मामले में शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। इधर इस हादसे से मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने मुआवजे की मांग की हैं।






