
– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) प्रखंड के उमरचक निवासी एवं राजद के सक्रिय कार्यकर्ता अजीत यादव को युवा राजद का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. श्री यादव को युवा राजद का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर बधाइयों का सिलसिला जारी है. राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा उन्हें युवा राजद का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. श्री यादव ने इसके लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्हें पार्टी द्वारा जो भी जवाबदेही दी जाती है ,उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का भरपूर प्रयास करते हैं. पार्टी ने जो उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है, उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे .उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में युवाओं की भागीदारी अहम होगी और लाखों की संख्या में युवा तेजस्वी यादव के समर्थन में खड़े होंगे. सभी बूथों पर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है।