औरंगाबाद। पुलिस पर पथराव को लेकर न्यायालय के निर्देशानुसार सिमरा थाना की पुलिस द्वारा दुःखी बिगहा में फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की गई। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में शराब कारोबार की सूचना मिलने पर दुःखी बिगहा में छापेमारी को लेकर रात्रि में गई पुलिस पर आरोपियों द्वारा पथराव किया गया था जिसमें उस वक्त किसी तरह पुलिस अपना जान बचाकर वहां से निकली थी। इस घटना में शोनू सिंह उर्फ अमित सिंह, प्रभा देवी एवं अपराजिता उर्फ रानी को नामजद आरोपी बनाया गया था तब से ये सभी फरार चल रहे हैं। इसी इसी सिलसिले में न्यायालय के आदेश पर आत्मसमर्पण करने का उनके घर पर इश्तिहार चिपकाए गया था। इसके बावजूद भी इन लोगों ने आत्मसमर्पण नहीं किया जिसमें रविवार को इनके घर की कुर्की जब्ती किया गया है। वहीं दोषियों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा।