औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में शिक्षक मो. जुबैर आलाम हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। हत्या में मृतक की पत्नी के साथ अभियुक्त का प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। इसी सिलसिले में पिछले काफी दिन से फरार एक हत्यारोपी गिरफ्तार किया गया है। पूछ ताछ में अभियुक्त ने प्रेम-प्रसंग में मारपीट बताया है। जानकारी देते हुये एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षक की हत्या को लेकर गोह थाना कांड संख्या 302/34 में मामला दर्ज कर अज्ञात अपराधी की छानबीन को लेकर अपर पुलिस अधिक्षक दाउदनगर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठीत की गयी थी जिसमें गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद, हसपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, गोह थाना के एसआई माधवेन्द्र प्रताप सिंह एवं एसआई गुफरान अंसारी सहित अन्य पुलिस बलों के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी एवं मानवीय सूचना, स्वीकारोक्ति बयान तथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर हसपुरा थाना क्षेत्र के मुस्लिमबाद निवासी मो. महफूज़ आलम के पुत्र मो. अरमान आलम (23 वर्ष) गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पूछ ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने शिक्षक को कट्टे से गोली मारकर हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है। वहीं आरोपी के पास से एक देसी कट्टा तथा फायर किया गया गोली का खोखा, घटना के दिन अभियुक्त द्वारा प्रयोग किया गया ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल एवं दो सिम बरामद किया गया है।
घटना का कारण : एसपी ने बताया कि मृतक के पत्नी के साथ गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त का प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर करीब छह माह पूर्व मृतक के द्वारा अभियुक्त एवं अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया था। इसी बात को लेकर अभियुक्त काफ़ी आक्रोशित था जिस कारण गोह थाना अंतर्गत चौठी बिगहा जाने वाली ग्रामीण सड़क गोह- रफीगंज बिलारू पुल के नीचें 38 वर्षीय मृतक शिक्षक मो. जुबैर आलाम की हत्या कर दी थी।