औरंगाबाद। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के खिलाफ एक विशेष धरपकड़ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस सख्ती से नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं अंबा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई में गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी है। वहीं दो तस्कारों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक ट्रक व स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है। इसके बाद इस धंधे में जुड़े कारोबारियों में हड़कंप सा मच गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस गांजे की तस्करी में शामिल और भी लोग टीम के राडार पर हैं, और वे भी शीघ्र ही गिरफ्त में आ सकते हैं। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार अंबा पुलिस व एनसीबी के सहयोग से अंबा स्थित पेट्रोलपंप से 374 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक व स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है। तस्करों की पहचान बक्सर ज़िले के बक्सर गांव निवासी भगवान माली के पुत्र भरत माली व सिमरी थाना के मझुआरी गांव निवासी बद्री शर्मा के पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के रूप में की गयी है। वहीं गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।
Check Also
Close
-
ऑल्टो कार से लदा 180 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरारMarch 16, 2022
-
विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह एवं महासचिव बने नागेन्द्र सिंहDecember 25, 2021
-
टीईटी शिक्षक संघ के कोर कमिटी ने किया की बैठकMarch 30, 2022