राजनीति

बिहटा रेल लाइन परियोजना की जल्द होगी शुरुआत, लोगों को मिलेगा यातायात का नया साधन 

पूर्व सांसद ने की सराहना , बोले - मध्यम वर्ग में आत्मविश्वास भरने वाला बजट 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने आम बजट की सराहना की है। आज अपने आवास पर प्रेस-वार्ता के दौरान श्री सिंह ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग में आत्मविश्वास भरनेवाला और उन्हें सुकून देने वाला बजट है। बजट में कर सुधारों के माध्यम से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की गयी है। नये कर ढांचे के तहत 12 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। इससे मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और घरेलू उपभोग, बचत, और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। बजट भाषण में इस बार सबसे ज्यादा जोर कृषि सेक्टर पर दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के जरिए मिलने वाले ऋण की अधिकतम सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख किए जाने को कृषि क्षेत्र का क्रांतिकारी कदम माना जा सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानंमत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। शुरुआत में किसानों को 50 हजार रूपये मिलते थे जिसे बढ़ाकर मोदी सरकार ने 3 लाख रूपये किए। देश में दलहन, तिलहन और मोटे अनाज के उत्पादन पर जोर देने से धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। लघु उद्योगों के विकास से रोजगार और निर्यात दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस बजट में देश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। आने वाले समय में भारत दुनियां का तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगी। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है। गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति के साथ मध्यमवर्ग को राहत देने वाले इस बजट के लिए श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट में सभी राज्य को कुछ ना कुछ मिला हैं जिसमें बिहार को नई उड़ान मिलेगी। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और संशोधित उड़ान योजना के तहत 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क सुविधा का धमाकेदार विस्तार होगा। इस बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा से मिथिलांचल और सीमांचल के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। यह पहल न सिर्फ इस क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को गति देगी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए के लिए फायदेमंद भी साबित हो सकती है।
उन्होंने कहा कि इसमें औरंगाबाद का भी ध्यान रखा गया हैं जिसमें 136 करोड़ की लागत से अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से औरंगाबाद जिला मुख्यालय तक रेलवे लाइन बिछाया जाएगा। नयी रेल लाइन के बनने से पटना, औरंगाबाद और अरवल ज़िले के लोगों को यातायात का नया साधन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों तक सदन में जनता की आवाज़ उठाते रहा हूं। विपक्ष को आलोचना का मौका नहीं दूंगा। महिला किसान नौजवान व किसानों को बेहतर सेवाएं कैसे मिले। इसको लेकर प्रयासरत हूं। चाहे वह बिहटा-पटना रेल लाइन परियोजना हो या उत्तर कोयल नहर परियोजना हो। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद से पटना पथ एनएच-139 को फोरलेन किया जाना है। इसमें जाम की समस्या से निपटने के लिए अरवल , ओबरा, अंबा एवं हरिहरगंज में ओवरब्रिज का निर्माण होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश सिंह, संजय गुप्ता, देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, अति पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बिनोद चंद्रवंशी, बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक शत्रुधन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, टनटन सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer